बारिश की आफत अब मुंबई के बांद्रा और ठाणे में दिखाई दे रही है। इन जगह पर सुबह से बहुत भारी मात्रा में बारिश हो रही है। जिसकी वजह से हर जगह पानी का रूकाव हो गया है। बारिश होने की वजह से बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल होने की भी खबर आई है। जिसकी वजह से बहुत सारी लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है। इतना ही नहीं मीडिया की खबर के हिसाब से भारी बारिश के कारण हवाई सेवा भी ठप हो गई है। मुंबई में शाम के ४:३० बजे तक हाई टाइड की चेतावनी दे दी गई है। साथ में यह भी बोला गया है, कि शायद अगले २ दिनों तक भारी वर्षा होगी। आपको बता दें कि एक हफ्ते की राहत मिलने के बाद मुंबई में फिर से शनिवार सुबह से लेकर सोमवार देर रात तक मुंबई में भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से हर जगह पर जलजमाव हो गया है और ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है।
हाई टाइड की चेतावनी देने के बाद प्रशासन ने मरीन ड्राइव समेत कई समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जो लोग बारिश के मजे लेने के लिए या फिर समुद्र के मजे लेने के लिए उनके किनारे पर खड़े नजर आ रहे हैं, उनको पुलिस लगातार हटाने की कोशिश कर रही है।
वही गणेश चतुर्थी की वजह से मुंबई में जगह-जगह पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। परंतु इस भारी बारिश के कारण गणपति पंडालों में काफी जल-जमाव हो गया है। जिसकी वजह से पावर सप्लाई को डिसकनेक्ट कर दिया गया है।
मुंबई के अंधरी सब-वे, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है।
भारी बारिश का असर सिर्फ ट्रैफिक और मुंबई के लोगों पर ही नहीं, बल्कि रेल सेवा पर भी दिखाई दे रहा है। वहां की ज्यादातर ट्रेनें यानी कि पश्चिम, मध्य रेलवे की ट्रेनें १० से १५ मिनट तक लेट चल रही है। पानी को बीएमसी पंपो के द्वारा बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि बारिश की मात्रा इतनी तेज है कि पानी निकालने में मुश्किलें आ रही है।