बॉलीवुड के जाने माने गायक सोनू न?िगम का आज ४५वां जन्म दिन है। इनका जन्म हर?ियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। सोनू निगम अपने पिता अगम निगम के साथ गाया करते थे। मात्र चार साल की उम्र में इन्हेने पहली बार स्टेज परफार्मेस दी थी।
एक वो दौर था जब सोनू निगम चंद रुपयों के ल?िए शादी-पार्ट?ियों में गाया करते थे और आज दुनिया इनके गाने की दिवानी है। सोनू न?िगम आज बॉलीवुड के सबसे महंगे स?िंगर्स की ल?िस्?ट में शुमार हैं। सोनू निगम 19 की उम्र में स?िंगर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। यहां उन्?होंने मोहम्मद रफी के गानों को स्?टेज पर गाना शुरू क?िया। सोनू को पहचान तब मिली जब टी-सीरीज ने उनकी आवाज में मोहम्मद रफी के गाए गाने 'रफी की यादें' लॉन्च किया।
साल 1995 में सोनू ने जी टीवी शो 'सारेगामा' होस्ट किया। बता दें कि सोनू निगम सारेगमा के कंटेस्टन भी रह चुके है। ये शओ सोनू निगम की सफलता का एक बेहतरीन शो साबित हुआ। इस शो के बाद टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने सोनू को फिल्म 'बेवफा सनम' में गाने का मौका दिया। फिल्म में उनका गाया गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' सुपरहिट रहा। फिर क्या था इन्होने कभी पिछए मुड़ कर नहीं देखा और कई हीट गाने गाए।