श्रीवल्लभ व्यास ने दुनिया को कहा अलविदा

Aazad Staff

Entertainment

लंबे समय से चल रहे थे बीमार, आखिरी समय में आमिर खान ने परिवार का दिया साथ।

बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा में काम काम कर चुके एक्टर श्रीवल्लभ व्यास का रविवार को जयपुर में निधन हो गया। श्रीवल्लभ व्यास ने थिएटर से शुरिआत की थी। 1991 में श्रीवल्लभ व्यास ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख अपनाया। हालांकि श्रीवल्लभ व्यास को सन1995 में हुआ प्ले (थिएटर) विरासत में काफी सराहना मिली।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2008 में श्रीवल्लभ गुजरात के राजपीपला में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान होटल के बाथरूम में गिर गए थे। सिर में गहरी चोट की वजह से वह बेहोश हो गए थे। दुर्घटना के तुरंत बाद क्रू मेंबर्स उन्हें लेकर वडोदरा रवाना हो गए. वहां के एक हॉस्पिटल में उनके सिर का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों कहा कि वह खतरे से बाहर हैं।

इन्होने 2008 में अपनी खराब तबियत के चलते फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्हें एक स्ट्रोक पड़ा था जिसके बाद वह पेरालाइस्ड हो गए थे. उनके बीमार होने के बाद उनका परिवार जयपुर शिफ्ट हो गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनके इलाज के लिए आमिर खान, अक्षय कुमार और इरफान खान जैसे सितारों ने भी मदद की।

श्रीवल्लभ व्यास ने लगभग 60 फिल्मों में काम किया है इनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म ?लगान? रही जिसमें उन्होने वैद का किरदार निभाया था। श्रीवल्लभ व्यास की कुछ फिल्में है जो चर्चा में रही इनमें ?सरफरोश', 'अभय', 'आन: मैन एट वर्क', 'स्कूल', 'नेताजी सुभाषचंद्र बोस: द फॉर्गेटन मैन' और 'संकट सिटी?'बंटी और बबली', 'चांदनी बार' और 'विरुद्ध है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.