हॉलीवुड का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड यानी ९१वां ऑस्कर अवॉर्ड शुरू हो गया है। विनर के नामों की घोषणा होने लगी है। रेजिना किंग को बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिला है। फिल्म 'ए स्टार इज बार्न' में गाए लेडी गागा के गाने Shallow(शालो) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए ऑस्कर मिला है। लेडी गागा के लिए ये पल बेहद खास है, ये उनका पहला ऑस्कर है।
वहीं पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंटी अवॉर्ड। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है। डॉक्यूमेंट्री में गांवों में पीरियड्स को लेकर लोगों शरम और डर को दि?खाया गया है। फिल्म Bao ने एनिमल बिहेवियर, लेट ऑफटरनून को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जीतकर ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया।
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में स्कीन (Skin) ने जीता ऑस्कर। बोहेमियन रैपसोडी को बेस्ट साउंड एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर से किया सम्मानित। हॉलीवुड फिल्म 'रोमा' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और फॉरेन लैंग्वेंज के लिए के लिए ऑस्कर मिला है। फिल्म 'फ्री सोलो' ने जीता बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर के लिए अवॉर्ड। रेजिना किंग को इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर वो भावुक नजर आईं।