फिनलैंड की कंपन एचएमडी ग्लोबल ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को भारत में अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। यह कंपनी नोकिया स्मार्टफोन डिजाईन करती है और बेचती है।
एचएमडी ग्लोबल के भारत प्रमुख एवं वाइस प्रेजिडेंट अजय मेहता ने जारी बयान में कहा, "हम नोकिया फोन के लिए भारत में ब्रांड एंबेसेडर के रूप में आलिया के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि आगामी समय में नोकिया और आलिया भट्ट साथ मिलकर हमारे प्रशंसकों के बीच नए फोन की लॉन्च को लेकर उत्साह बनाए रखेंगे.?
हालांकि अजय मेहता ने इस बात की भी जानकारी दी कि आलिया के साथ प्रिंट मीडिया के जरिये अभियान पहले ही शुरू कर दिया गया है।
एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपाना नेटवर्क बढ़ाते हुए लगभग 350 सेवा केन्द्र स्थापित किये हैं। वहीं स्मार्ट फोन की बात करें तो इस कंपनी ने बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिये 450 वितरक और 80,000 खुदरा बिक्री केन्द्र स्थापित किये हैं।
बहरहाल इन दिनों आलिया न्यूयॉर्क में है। यहां आलिया रणबीर के पिता ऋषि कपूर से मिलने पहुंची है बता दे कि न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर अपना मेडिकल ट्रीटमेंट करा रहे है।