श्रद्धा शशिधर ने मि‍स डीवा २०१७ का खिताब किया अपने नाम

Aazad Staff

Entertainment

अमेरिका में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को रिप्रजेंट करेंगी श्रद्धा शशिधर

श्रद्धा शशिधर ने मि?स डीवा २०१७ का खिताब अपने नाम किया। २० साल की उम्र में श्रद्धा शशिधर अमेरिका में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को भारत की ओर से प्रस्तुत करेंगी। ?मिस डीवा २०१७ प्रतीयोगिता के दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता भी मौजूद थी। एक समाहरोह के दौरान लारा ने कहा कि १५ सुंदरियों में से किसी एक का चयन करना बहुत ही कठिन कार्य था।

बहरहाल १५ कंटेस्टेट को पछाड़ते हुए श्रद्धा ने ये मुकाम हासिल किया है। अब २६ नवंबर को अमेरिका में होने वाली मिस यूनिव प्रतियोगिता में श्रद्धा भारत को रिप्रजेंट करती दिखेंगी।

श्रद्धा चेन्?नई की रहने वाली है। उनकी परवरिश एक आर्मी परिवार में हुई हैं। उनकी स्?कूलिंग आर्मी पब्लिक स्?कल, देओलाली से हुई है। उन्?होंने सोफिया कॉलेज फॉर वूमन से मास कम्?युनिकेशन में डिग्री ली है। वह पेशे से मॉडल हैं इसके साथ ही एथलीट भी रही हैं।

गौरतलब है कि आज से १७ साल पहले मिस यूनिव का ताज साल २००० में लारा दत्?ता ने जीता था। ऐसे में अब श्रद्धा से उम्मीद है कि वो १७ साल बाद इस ताज को भारत के लिए लाए।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.