टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम इन दिनों मी टू अभियान के तहत सामने आया है। भूषण कुमार पर महिला द्वारा यौन शोषद किए जाने का आरोप है हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुए भूषण कुमार ने इसे बेबुनियाद बताया है उन्होने कहा है कि इस तरह के आरोप मेरे इमेज को खराब करने के लिए लगाए जा रहे है। बता दें कि भोषण कुमार ने अज्ञात महिला के खिलाफ इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया है।
बता दें कि यौन उत्पीडन में भूषण कुमार का नाम सामने आने के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने अपने पति का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है 'मेरे पति टी-सीरीज के मालिक हैं जिसको पूरी मेहनत और लगन से आज इस मुकाम पर लाया गया है, यहां तक कि लोग भगवान कृष्ण के भी खिलाफ खड़े हो गए थे, हालांकि मी टू अमियान समाज से बुरे लोगों की सफाई कर रहा है लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मगर मैं हर हाल में अपने पति के साथ हूं जो अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश लोग बिना किसी आधार और सबूत के ऐसे घिनौने आरोप लगा रहे हैं।
और ये भी पढ़े: जाने क्या है # मीटू इंडिया अभियान, कई बड़ी हस्तियां हो रही है इसमें शामिल
गौरतलब है कि मी टू अभियान के तहत अब तक बॉलीवुड में कई जाने माने हस्तियों के नाम इसमें जुड़ चुके है जिनमें विकास बहल, आलोक नाथ, कैलाश खेर, साजिद खान, रजत कपूर आदि नाम शामिल है।