बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों का विरोध किया है। उन्होंने हाल ही में एक पत्रकार का आर्टिकल सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीए मोदी की नीतियों का विरोध किया है। महेश भट्ट ने जो आर्टिकल शेयर किया है, उसका शीर्षक है ?ऐसा चुनाव जिनके चलते करोड़ों लोग डर के साए में हैं।?
इस लेख में पत्रकार ने स्पष्ट किया है कि एनआरसी पॉलिसी, भीड़ द्वारा गौरक्षा के नाम पर हत्या और ध्रुवीकरण के प्रयत्न के चलते देश में एक बड़ा समुदाय अपने भविष्य को लेकर चिंता में है। इस पर महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है- ?ऐसे दस्तूर को, ऐसे बेनूर को, मैं नहीं मानता, मैं नहीं जानता, नरेंद्र मोदी ने हिंदू राष्ट्रवादियों के विचारों को बढ़ावा दिया है और यह दूसरे कार्यकाल में और मजबूत होगा।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के खिलाफ महेश भट्ट ने विरोध जताया है इससे पहले भी वे अपने ट्विट्स और बयानों के जरिए मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते रहे हैं।
महेश भट्ट के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है। एक शख्स ने विरोध करते हुए लिखा है कि वह हिंदू देश में ही रहकर हिंदुओं के विरुद्ध बोलते हैं। इससे अधिक और कितनी स्वतंत्रता होनी चाहिए।
वहीं एक औऱ य़ूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि, मुसाफिरों को जो छांव दे, हाँ हम वही दरख़्त हैं। नेता की खातिर राष्ट्र विरोध न हो, इसमें भी हम सख्त हैं। स्वाभिमान का बहता जो रणभूमि में, हम में वही रक्त हैं। खानदानी गुलाम वो बने रहें, गर्व है कि हम मोदी भक्त हैं। इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने भी अपना गुस्सा दिखाते हुए कई ट्वीट्स किए हैं।