केएल सहगल का जन्म 11 अप्रैल 1904 में जम्मू में हुआ था। केएल सहगल का पूरा नाम कुंदनलाल सहगल है। कुंदनलाल सहगल भारतीय हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाते हैं। केएल सहगल 1931-32 में सिनेमा जगत में आए और काफी लोकप्रिय गायक व अभिनेता बने।
केएल सहगल ने गायकी में अपनी एक खास पहचान बनाई वो एक अलग ही अंदाज में गाना गाने के लिए प्रसिद्ध थे। तभी तो आज भी कई ऐसे गाने है जो लोगों को दिवाना बनाते है। उनके गाने जब दिल ही टूट गया, एक बंगला बने न्यारा, हम अपना उन्हे बना ना सके, दो नैना मतवाले तिहारे, जैसे गाने आज भी कई संगित प्रेमियों की पसंद है। केएल सहगल ने अपने संगीत के सफर में कुल 200 फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाए।
केएल सहगल ने कुल 36 फिल्मों में काम किया, जिसमे से 28 हिन्दी फिल्में थी ,जबकि सात बंगाली फिल्म व एक तमिल फिल्म थी। अपने 15 साल के लंबे कार्यकाल में उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाई और कभी नहीं भूलने वाले गाने गाए। उनकी कुछ बेहद लोकप्रिय फिल्में प्रेसीडेंट, माई सिस्टर, जिंदगी, चांदीदास, भक्त सूरदास, तानसेन काफी हिट फिल्में थीं।
केएल सहगल 42 वर्ष की आयु में 1947 के बाद तमाम बड़े गायकों के प्रेरणा स्त्रोत बने, जिसमें लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और मुकेश भी शामिल हैं।