गूगल ने ?फीयरलेस नादिया? को उनकी 110वीं जयंती पर डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है। ऑस्?ट्रेलियाई अभिनेत्री और स्?टंटवुमन मैरी एन इवंस को उनके इसी नाम से दुनिया भर में जाता था।
ये ऐसी अभीनेत्री थी जो अपने स्टंट खूद किया करती थी फिर वो चलती ट्रेन से कूदना हो, झरने के ऊपर से छलांग लगाना, घुड़सवारी करते हुए करतब दिखाना या शेरों के साथ खेलना। अपने बेहतरीन स्टंट के दम पर ही उन्हे 'फिअरलेस नाडिया' कहा जाता था।
नाडिया का जन्म 1908 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और 5 साल की उम्र में वह इंडिया आ गईं। बहुत कम उम्र में ही वह घुड़सवारी, जिमनैस्टिक, बैले डांसिंग और कई अन्य विधाओं में पारंगत हो गईं। इसके बाद उन्होंने सर्कस जॉइन कर लिया और भारतभर में घूमने लगीं। इसी दौरान उन्होंने अपना नाम मैरी से नाडिया रख लिया।
नाडिया ने कई हिंदी फिल्मों में मौत को मात देने वाले स्टंट किए। 930 और 40 के दशक में वह मुंबई सिनेमा के मशहूर चेहरों में से एक थीं। 1935 में बनी फिल्म 'हंटरवाली' से वह फेमस हो गईं। यह उस समय फीमेल लीड के साथ बनी पहली भारतीय फिल्मों में से एक थी। फिल्म हंटरवाली? को 80 हजार रुपये में बनाया गया था जो उस जमाने की महंगी फिल्मों से एक थी।