वैलेंटाइन डे के दिन पैदा हुई भारतीय सिनेमा की महान अभिनेत्री मधुबाला का आज ८६वां जन्मदिन है। गूगल ने इस खास मौके पर डूडल बनाकर मधुबाला (Madhubala) को याद किया है। गूगल ने अपने डूडल पर मधुबाला की बहुत कलरफुल इमेज बनाई है।
फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली मधुवाला का वैक्स स्टैच्यू मैडम तूषाद में लगाया गया है। ये स्टैच्यू हू-ब-हू उनकी ही तरह दिखता है। मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज़ जहां था। दिल्ली आकाशवाणी में बच्चों के एक कार्यक्रम के दौरान संगीतकार मदनमोहन के पिता ने जब मुमताज़ को देखा तो पहली ही नज़र में उन्हें वो भा गईं, जिसके बाद बॉम्बे टॉकीज की फ़िल्म 'बसंत' में एक बाल कलाकार की भूमिका मुमताज़ को दी गई।
?बसंत? के बाद रणजीत स्टूडियो की कुछ फ़िल्मों में अभिनय और गाने गाकर मुमताज़ ने अपना फ़िल्मी सफर आगे बढ़ाया। देविका रानी ?बसंत? में उनके अभिनय से बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने ही उनका नाम मुमताज़ से बदल कर 'मधुबाला' रख दिया।
अभिनेत्री मधुबाला का जन्म १४ फरवरी १९३३ को राजधानी दिल्ली में हुआ। लेकिन माता पिता ने बेटी की परवरिश के लिए दिल्ली से बेहतर मुंबई को समझा और वो मुंबई आ गए। लेकिन २३ फरवरी १९६९ को दिल की एक बीमारी की वजह से महज ३६ साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।