फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर? एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म में अनुपम खेर, अक्षय खन्ना समेत 14 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है। इन लोगों पर मामला दर्ज कराने वाले सुधीर ओझा ने आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दूसरे बड़े नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
इस मामले में 8 जनवरी को सुनवाई होनी है। बता दें कि इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे है वहीं अक्षय खन्ना मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर? 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर आने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में छाई हुई है।
वहीं इस फिल्म के बारे में अभिनेता अनुपम खेर ने बयान दिया था कि फिल्म को संजय बारू की किताब में लिखे गए फैक्ट्स पर बनाया गया है। हमने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखाई और फिर वहां से ओके होकर आई। इसलिए अब फिल्म किसी और को दिखाने का मतलब नहीं है।