अमिताब बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को एक अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।अमिताब बच्चन ने तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, हैपी बर्थडे अभिषेक बच्चन, जो कि दूसरे देश में हैं..!! एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को!
बिग बी के अलावा कई और बॉलावुड सेलेब्स ने भी अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है. फराह खान, बिपाशा बसु, तनीषा मुखर्जी जैसे स्टार्स ने विश किया है।
अभिषेक का जन्म 5 फरवरी 1976 को हुआ था। फिल्म इडस्ट्री में अभिषेक बच्चन ने यू तो कोई खास मोकाम हासिल नही किया। पिछले 18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अभिषेक की उन 18 फिल्मों को छोड़ दें जिनमें उन्होंने कैमियो किया है तो 44 फिल्में उन्होंने बतौर लीड एक्टर अब तक की हैं. इनमें गिनी-चुनी ही ऐसी फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों ने सराहा है और ज्यादातर फिल्मों ने अभिषेक के कॅरियर को ढलान पर लाने में ही योगदान दिया।
'युवा' में लल्लन सिंह, 'रावन' में बीरा मुंडा, 'दोस्ताना' में समीर, 'सरकार' में शंकर नागरे, 'गुरू' में गुरुकांत देसाई, 'बंटी और बबली' में राकेश त्रिवेदी, 'ब्लफमास्टर' में रॉय कपूर और 'धूम' में एसीपी जय दीक्षित ऐसे ही कुछ किरदार हैं जो अभिषेक के हिस्से में अच्छी फिल्मों का टैग लगाते हैं बहरहाल वर्ष 2016 में साजिद फरहाद की फिल्म 'हॉसफुल' में नजर आए थे।