बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान आज 53 साल के हो गए हैं। वैस तो हम सब जानते है कि अामिर खान साल में एक ही फिल्म करते है और उन्की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहीट भी रहती है। बहरहाल अामिर खान अपनी अपकमींग फिल्म की शुटिंग 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां? में व्यस्त है। इस फ?िल्?म में उनके साथ महानायक अम?िताभ बच्?चन और कैटरीना कैफ प्रमुख भूम?िका में हैं। बता दें कि 1839 के उपन्यास 'कॉन्फेशन्स ऑफ ए ठग' का रूपांतरण है. यह एक्शन एडवेंचर फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.
अामिर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते?.
आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के कारण आमिर की लड़कियों में दिलचस्पी ज्यादा रही है। उन्हें ऐसी लड़की पसंद थी जिसमें 'सेंस ऑफ ह्यूमर' हो। आमिर की बिल्डिंग के पास रहने वाली रीना अकसर खेलते हुए आमिर को नजदीक से देखा करती और बतियाती थी। कभी-कभी आमिर उसे अपने घर ले जाते।
अामिर ने 21 साल की उम्र में रीना दत्?ता से 1986 में शादी की थी। हालांकि 15 साल के बाद दोनों का तलाख हो गया। रीना से आमिर को एक बेटा जुनैद और एक बेटी ईरा है। ज?िसके बाद उन्?होंने 2005 में क?िरण राव से शादी की। आमिर ने बॉलीबुड में फिल्म 'कयामत से कयामत तक? से डेबयू किया था जो सन 1988 में आई और सुपर हीट साबित हुई।
बहरहाल इस मौके पर अामिर खान ने अपने जन्?मद?िन पर अपने फैंस को तोहफा द?िया है। आम?िर अपने फैंस को पल पल की अपडेट देने के ल?िए इंस्?टाग्राम पर डेब्?यू क?िया है।