पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग एक बार फिर से उठी है। केंद्रीय राज्य मंत्री और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में राहत फतेह अली खान द्वारा गाए गए गाने को फिल्म से हटाने की मांग की है।
वहीं पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की बात पर फिल्म निर्माता वासु भगनानी ने भी सुप्रियो का समर्थन किया है। बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने अरिजीत के गाने को राहत से गवाने पर कुछ इस तरह का बयान दिया कि ?मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं?।
बॉलीवुड फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश अमीन ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि काउंसिल बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का फैसला करेगी
वैसे बहुत से ऐसे पाकिस्तानी कलाकार हैं जिन्हें सही मायने में पहचान और लोकप्रियता भारत आकर ही मिली है।इनमें आतीफ असलम, राहत फतेह अली खान, अदनान सामी,फवाद अलाम ,अली जफर , जैसे कई नाम है जिन्हे शौहरत हमारे भारत देश में मिली है।