नरेंद्र झा का जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ था। नरेंद्र झा ने सन1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था. उन्हें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. लेकिन वे दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गए और यहां उन्हें मॉडलिंग के जबरदस्त ऑफर मिलने लगे। मॉडलिंग के साथ टीवी सीरीयल में 70 से ज्यादा शो में काम किया है।
नरेंद्र झा ने कई फिल्म में बहतरीन अभीनय किया है। विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' और शाहरुख खान की "रईस' जैसी फिल्मों में उनके अमिनय को काफी सराहा गया था। नरेंद्र झा ने हमारी अधूरी कहानी, मोएनजोदाड़ो, शोरगुल और फोर्स-2 में भी मजबूत किरदार निभाए थे। हाल ही में उन्हे रितिक रोशन की फिल्म ?काबिल' में देखा गया था।
नरेंद्र झा ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में भी फिल्में की हैं। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र झा अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए फॉर्म हाउस गए थे जहां अचानक उन्हे दिल का दौरा पड़ा और उन्की मौत हो गई। बता दें कि नरेंद्र झा को दो अटैक पहले आ चुके थे।