Charlie Chaplin (चार्ली चैप्लिन )

Aazad Staff

Entertainment

Charlie Chaplin (चार्ली चैप्लिन)

बिना एक शब्द बोले दुनिया के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले चार्ली चैप्लिन को भला कौन नहीं जानता | इस महान हास्य अभिनेता के वीडियो पीढियों से हमारा मनोरंजन करने में लगे हुए है, मूक फिल्मो के दौर मे सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन का सिक्का चलता था | चार्ली चैप्लिएन का जन्म अप्रैल १६,१९८९ को हुआ था। दुनिया के हर कोने में आज तक यह छाप बरकरार है |

टोपी,छड़ी और कोट के रूप में उनका ड्रेस कोड आज भी उतना ही हिट है | लंदन में जन्मे चैपलिन ने अपनी ज़िन्दगी के आखरी 25 साल स्विट्जरलैंड में बिताए और 25 दिसम्बर 1977 को यही पर इस महान व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कर दिया |

पर्दे पर शब्दों के बिना चित्र उजाकर करने वाला बिना कुछ बोले चल बसा | कोरसिए सुवैवे में स्थानीय चर्च में ही उन्हे दफना दिया गया,लेकिन मरकर 1978 में इस मशहूर कामेडियन के शव को दो चोरो ने कब्र से निकल लिया इन दोनों ने चैपलिन की पत्नी उना चैपलिन से शव के बदले फिरौती मांगनी शुरू कर दी |

जब उन्होंने फिरौती की रकम देने से मना इनकार दिया तो उन्होने चैप्लिन्न के छोटे बेटे को जान से मार देने की धमकी भी दी |करीब 3 महीने की मशक्कत के बाद चैप्लिन्न के शव को चुराने वाले चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया | इन चोरो ने चैप्लिन्न का शव पास के एक गाव में मक्के के खेत में दफना दिया था |

इस घटना के बाद चैप्लिन्न के शव को वापस निकाला गया और दूसरी जगह दफनाया भी गया | चार्ली श्रोताओ को अपने आश्चर्य चकित चुटकलों से हँसा देते थे। उनके चुटकलों सुनते ही लोग हसै बिना नही रह सकते थे और हस हस के लोट-पोट हो जाते थे ।

चार्ली ने एक बार चुटकला सुनाया तो उनका चुटकला सुनकर बहुत काम लोग मुस्कराय ???

उन्होने दुबारा से वो ही चुटकला दोहराया, लेकिन इस बार उनका चुटकला सुनकर वहा उपस्तिथ कोई भी नही मुस्कराया ?????

तब चार्ली ने बहुत अच्छी बात कही.? ;

"जब कोई भी व्यक्ति आपके दोहराये हुए चुटकले पर न हसै
तो आप क्यों रो रहे हो पुरानी चिन्ताओ को लेकर" ।
इसी लिये कहते है :जिंदगी के हर पल को खूब जीयो, जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है.!!!!!!

चार्ली चैप्लिएन की दिल को छू लेने वाली बातें :-
१) ज़िन्दगी में कोई भी चीज स्थिर नही है, यहाँ तक कि हमारी परेशानियां भी नहीं ।
२) मुझे पसंद है बारिश में चलना क्योकि बारिश की बूॅद में कोई मेरे आंसू नही देख सकता है ।
३) और ज़िन्दगी का बुरा दिन वो दिन है जिन दिन हम हसै न ।

Charlie Chaplin
He told the audience a wonderful joke and all the people started laughing...
Charlie repeated the same joke and only few people laughed..????
He again repeated the same joke but this time no one laughed...??????

Then he told these beautiful lines...;
" when you cannot laugh on the same joke again and again...
then why do you cry again and again on the same worry"
So enjoy your every moment of life..!!

Life is beautiful??????
3 heart-touching statements:-
(1) Nothing permanent in this world, not even our troubles.
(2) I like walking in the rain, because nobody can see my tears.
(3) The most wasted day in life is the day in which we have not laughed.

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.