Adolf Hitler (हिटलर)

Sarita Pant

Leaders

Adolf Hitler (हिटलर) हिटलर मौत के बाद भी नहीं मिली शांति, कुछ का कहना है कि हिटलर ने ज़हर खाया था तो कुछ कहते है कि उसने खुद को गोली मार दी थी I

हिटलर मौत के बाद भी नहीं मिली शांति तानाशाह हिटलर ने अपने आतंक से दुनियाभर को देहला रखा था जब दुनिया के सारे देश हिटलर कट आतंक के आगे नतमस्तक नज़र आते थे |लेकिन पूरी दुनिया पर राज करने का सपना देखने वाले हिटलर को मरने के बाद शान्ति से दो गज जमीन भी नसीब नहीं हुई |मौत के बाद भी उसके शव को कई बार कब्र से निकाला गया और दफनाया गया, माना जाता है कि 1945 में सोवियत सेना द्वारा पकडे जाने से पहले हिटलर ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली थी |

सोवियत सेना 1970 तक उनके शरीर के अवशेषों को अलग-अलग शिफ्ट करते रही |

कुछ का कहना है कि हिटलर ने ज़हर खाया था तो कुछ कहते है कि उसने खुद को गोली मार दी थी |हालाकि कुछ का यह मानना है कि यह सब सोवियत सेना की फैलाई गई कहानी है | जिस बंकर में हिटलर छुपा हुआ था उसे सेना ने आग के हवाले कर दिया था,बाद में उसे दफनाया गया लेकिन हिटलर की मौत की पुष्टि के लिए सेना ने उसे फिर से कब्र से निकला |

ऐसा एक बार नहीं दर्जनों बार हुआ बाद में बिना सिर और जीभ के दफना दिया गया |उसके आतंक से दुखी लोगो का दावा था कि बार-बार कब्र से निकालने और दफ़नाने की वजह उसके बुरे कर्म है और ईश्वर उसे मौत के बाद लगातार सजा दे रहे है |

हालाकि इसके बाद भी हिटलर की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है |

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.