Adolf Hitler (हिटलर)

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:23 PM IST

Adolf Hitler (हिटलर)

Adolf Hitler (हिटलर) हिटलर मौत के बाद भी नहीं मिली शांति, कुछ का कहना है कि हिटलर ने ज़हर खाया था तो कुछ कहते है कि उसने खुद को गोली मार दी थी I
Jan 8, 2013, 6:22 pm ISTLeadersSarita Pant
Adolf Hitler
  Adolf Hitler

 हिटलर मौत के बाद भी नहीं मिली शांति  तानाशाह हिटलर ने अपने आतंक से दुनियाभर को देहला रखा था जब दुनिया के सारे देश हिटलर कट आतंक के आगे नतमस्तक नज़र आते थे |लेकिन पूरी दुनिया पर राज करने का सपना देखने वाले हिटलर को मरने के बाद शान्ति से दो गज जमीन भी नसीब नहीं हुई |मौत के बाद भी उसके शव को कई बार कब्र से निकाला गया और दफनाया गया, माना जाता है कि 1945 में सोवियत सेना द्वारा पकडे जाने से पहले हिटलर ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली थी |

सोवियत सेना 1970 तक उनके शरीर के अवशेषों को अलग-अलग शिफ्ट करते रही |

कुछ का कहना है कि हिटलर ने ज़हर खाया था तो कुछ कहते है  कि उसने खुद को गोली मार दी थी |हालाकि कुछ का यह मानना है कि यह सब सोवियत सेना की फैलाई गई कहानी है | जिस बंकर में हिटलर छुपा हुआ था उसे सेना ने आग के हवाले कर दिया था,बाद में उसे दफनाया गया लेकिन हिटलर की मौत की पुष्टि के लिए सेना ने उसे फिर से कब्र से निकला  |

ऐसा एक बार नहीं दर्जनों बार हुआ बाद में बिना सिर और जीभ के दफना दिया गया |उसके आतंक से दुखी लोगो का दावा था कि बार-बार कब्र से निकालने और दफ़नाने की वजह उसके बुरे कर्म है और ईश्वर उसे मौत के बाद लगातार सजा दे रहे है |

हालाकि इसके बाद भी हिटलर की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है |

...

Featured Videos!