सऊदी अरब की सरकार ने महिलाओं को लेकर जारी किया नया फरमान

Thursday, May 16, 2024 | Last Update : 07:20 AM IST


सऊदी अरब की सरकार ने महिलाओं को लेकर जारी किया नया फरमान

सेना में भर्ती होने का सऊदी अरब की महिलाओं को मिला मौका
Feb 28, 2018, 10:03 am ISTWorldAazad Staff
Burkha
  Burkha

सऊदी अरब में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए सऊदी सरकार ने एक और अहम क़दम उठाया है । सऊदी अरब में अब महिलाओं के लिए सेना में नौकरी के दरवाज़े खोल दिए गए हैं। सरकार द्वारा जारी इस फरमान से महिलाए इस क्षेत्र में जॉब कर सकेंगी।

इस क्षेत्र में नौकरी के लिए सऊदी अरब का नागरिक होना और हाई स्कूल डिप्लोमा होना ज़रूरी होगा। हालांकि 25 साल से लेकर 35 साल तक की महिलाएं ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगी। जानकारी के मुताबिक़ नौकरी पाने वाली महिलाओं को रियाद, मक्का, मदीना, अल-क़ासिम, असीर, और अल-बहा में तैनात किया जाएगा।

बता दे कि पिछले साल सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं को कार चलाने और स्टेडियम में बैठकर फुटबॉल मैच देखने की भी इजाज़त दी गई थी। इसके साथ ही यहां कि महिलाओं को सऊदी महिलाओं को  कारोबार करने की इजाज़त दी गई थीं।

...

Featured Videos!