ऑडी अपने सभी मॉडलों में कर रही है इजाफा

Wednesday, May 15, 2024 | Last Update : 04:58 AM IST

ऑडी अपने सभी मॉडलों में कर रही है इजाफा

एक अप्रैल से सभी कीमते होंगी लागू
Mar 17, 2018, 2:54 pm ISTTechnologyAazad Staff
Aud
  Aud

लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने शुक्रवार को घोषणा कर इस बात की जानकारी दी है कि वो अपने सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ऑडी अपने मॉडल की कीमत में 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती है। बता दें कि बढ़े हुए मूल्य की वृद्धि 1,00,000 रुपये से 9,00,000 रुपये के दायरे में होगी और यह 1 अप्रैल 2018 से प्रभावी होगी।

बता दें कि बढ़ी हुई कीमतों में इजाफा करने के बाद  ए-6 मॉडल (डीजल) का दाम 1.60 लाख रुपये बढ़कर 44.91 लाख रुपये हो जाएगा। आर 8 मॉडल का दाम 1.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये हो जाएगा। गौरतलू है कि सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।

बता दे की नई दर्रों का असर म करने के लिए ग्राहकों के लिए बिक्री एवं सेवा लाभों के साथ ही विभिन्न ऑडी फाइनेंस स्कीमों की भी पेशकश की जाएगी।”
मिली जानकारी क मुताबिक ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी का कहना है कि लग्जरी कार उद्योग कई पहल कर रहा है और सभी के लिए एक लग्जरी वाहन का मालिक बनने का सपना पूरा करने के लिए निवेश कर रहा है, हमें सरकार से भी इस उद्योग को सहयोग मिलने की उम्मीद है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि कारों की बिक्री में बढ़ोतरी से सरकार को अधिक कर का संग्रह करने में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।

...

Featured Videos!